दो सप्ताह से ट्रांसफार्मर खराब, कई घरों में फुंके विद्युत उपकरण, ठीक कराने की मांग
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। ब्लॉक क्षेत्र के स्याहीपुरा चौराहे पर विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर रखा हुआ है जो दो सप्ताह पूर्व अचानक खराब हो गया। जिसके चलते 40 लोगों से अधिक घरों के विद्युत उपकरण ट्रांसफार्मर से निकल रहे अधिक वोल्टेज के कारण खराब हो गए। वहीं विद्युत ट्रांसफार्मर से हाई वोल्टेज निकालने के कारण कोई भी विद्युत उपकरण और विद्युत सप्लाई ठीक से नहीं हो पा रही है जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कई बार उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को मामले में अवगत कराया मगर कोई भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि मामले में 1912 और 1076 पर शिकायत दर्ज कर चुके हैं। विद्युत विभाग की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है जिसके चलते सामने खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीण जनरेटर रखकर समरसेबालों से अपने घरों में पानी भर रहे हैं। भदरौली सब स्टेशन पर गए तो उन्होंने फिर से आश्वासन दे दिया ठीक कर दी जाएगी। बुधवार को गांव के ग्रामीणों ने एकत्रित होकर विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए जमकर हंगामा किया और अधिकारियों से मामले में संज्ञान लिए जाने की मांग उठाई है।
What's Your Reaction?