खूंखार तेंदुए जानवर का आतंक, कई पशुओं पर बोला हमला, ग्रामीणों में दहशत

Oct 1, 2024 - 05:47
Oct 1, 2024 - 07:01
 0
खूंखार तेंदुए जानवर का आतंक, कई पशुओं पर बोला हमला, ग्रामीणों में दहशत
खूंखार तेंदुए जानवर का आतंक, कई पशुओं पर बोला हमला, ग्रामीणों में दहशत

विनय कुमार बघेल 

पिनाहट। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत गांव गुर्जर रामजस सहित आसपास के गांव में दो सप्ताह से खतरनाक खूंखार जानवर तेंदुए का आतंक मचा हुआ है। खूंखार जानवर दो दर्जन से अधिक जानवरों को अपना शिकार बनाकर मौत के घाट उतार दिया। जिसके चलते ग्रामीणों में जानवर की दहशत फैल गई है शाम ढलते ही ग्रामीण अपने पशुओं की सुरक्षा के लिए उन्हें घर के अंदर बांधकर रखवाली कर रहे हैं। तो वही रात के समय ग्रामीण एकत्रित होकर जागकर रात गुजारने को मजबूर हैं। वन विभाग को कई बार मामले में सूचना दी गई वन विभाग की टीम द्वारा भी सर्च अभियान चलाया गया मगर अभी तक जानवर को काबू करने में असफलता हाथ लगी है। किसान रामसरन ने बताया कि बीते दो सप्ताह पूर्व तेंदुआ जैसा खतरनाक जानवर ने उनके पालतू मवेशी पर हमला कर और उसे शिकार बना लिया। किसान संतोषी के बारे में बंधी करीब 10 बकरियां और रामसरन के तो बकरे का जानवर ने अपना शिकार बना लिया। वही जंगल की आधा दर्जन से अधिक नीलगाय और गोवंशों को जानवर ने मौत के घाट उतार कर अपना भोजन बना लिया है। खूंखार जानवर की दहशत और आतंक के कारण अब रात के समय किसानों ने अपने घरों से निकलना तो छोड़िए खेतों पर भी जाना पूरी तरह से बंद कर दिया है। रविवार की रात को तेंदुआ जानवर देखने के बाद वन कर्मियों को सूचना दी गई मगर कोई भी टीम नहीं पहुंची जिस पर ग्रामीणों ने मामले को लेकर डायल 112 पुलिस कंट्रोल रूम पर रूम पर मामले में सूचना दी गई। पुलिस ने पहुंचकर जानकारी ली उसके बाद संबंधित विभाग को भी अवगत कराया। मगर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई वन विभाग भी पूरी तरह से सुस्त पड़ा हुआ है। जानवर को काबू पाने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहे हैं जिसके चलते जानवर का आतंक दिनों दिन लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों में खूंखार तेंदुआ जानवर की दहशत बनी हुई है। जानवर को पकड़वाने जाने की मांग की गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow