जंगली जानवर के काटने से बुजुर्ग में फैला रेबीज, हुई मौत
विनय कुमार बघेल
पिनाहट।ब्लॉक क्षेत्र के गांव पिढौरा में चार सप्ताह पूर्व एक जंगली जानवर ने ग्रामीणो पर हमला बोल दिया था। संदिग्ध जानवर ने करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोग को काट कर घायल कर दिया था।घायलों को परिजनों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया गया था। वन विभाग द्वारा संदिग्ध जानवर की कोई सटीक जानकारी नहीं हो पाई थी कि आखिर जानवर किस प्रजाति का है। ।उसी समय जानवर द्वारा गांव के वृद्ध रघुवीर सिंह परिहार उम्र 68 वर्ष पुत्र फौजदार सिंह को भी काट कर बुरी तरह घायल कर दिया था । जिनका परिजनों ने निजी अस्पताल मे भर्ती कराया था ।मगर चार दिन पूर्व उनकी हालत अचानक बिगड़ गई और वह जानवरों जैसी हरकत करने लगे पानी को देखकर डर रहे थे। जिसे लेकर परिजनों ने वृद्ध को इलाज के लिए आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रेबीज की पुष्टि हुई चिकित्सकों द्वारा इलाज शुरू किया गया। अस्पताल में इलाज चलने के बाद कोई सुधार नहीं हुआ। और वृद्ध की हरकतें जानवर की तरह जारी रही है। वृद्धि के शरीर में रेबीज फैल गया है। सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों ने अस्पताल से छुट्टी दे दी। परिवार के लोग उन्हें घर लेकर पहुंचे वही बृहस्पतिवार को वृद्ध रघुवीर की मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया है ।इस मामले मे प्रभारी डॉक्टर सुनील कुमार का कहना है जानवर के द्वारा लोगो को काटे जाने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग के टीम ने घायलों के रेबीज इंजेक्शन लगाए थे वही घायल रघुबीर का परिजनों ने किसी निजी अस्पताल मे इलाज कराया था।
What's Your Reaction?