48 घंटे की लगातार बारिश और सीलन के चलते गिरे दर्जनभर से मकान और दीवारें

Sep 13, 2024 - 21:25
 1
48 घंटे की लगातार बारिश और सीलन के चलते गिरे दर्जनभर से मकान और दीवारें

48 घंटे की लगातार बारिश और सीलन के चलते गिरे दर्जनभर से मकान और दीवारें

खुले आसमान में रहने को मजबूर ग्रामीण, प्रशासन से मुआवजा की गुहार

पिनाहट। क्षेत्र में लगातार 48 घंटे हुई झमाझम बारिश के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मंगलवार रात से शुरू हुई बारिश लगातार चलती रही और शुक्रवार दोपहर तक हुई। उसके बाद सूर्य भगवान के दर्शन हुए तो लोगों ने राहत की सांस ली। 2 दिन तक लोग अपने घरों में कैद रहे यथा स्थान जाने के लिए भी नहीं निकले लोगों को भारी परेशानी का बारिश के चलते सामना करना पड़ा।वही ब्लॉक क्षेत्र के अलग-अलग गांव में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को बारिश के चलते लोगों के मकान और घर की दीवार है गिरकर धराशाई हो गए जिसमें मलवे में दबने से लोगों के समान का भारी नुकसान हुआ तो वही लोग दबाने से बाल बाल बच गए ग्रामीण खुले आसमान में रहने को मजबूर हैं। जिसमें धन्नापुरा निवासी बबलू के घर की दीवार तीन सेड गिर पड़ा मलबे में समान दब गया। गांव बलाई में बारिश के चलते दीवार नीचे गाय का बछड़ दबने से मर गया। वही गांव कुकथरी में किसान धीरेंद्र का कच्चा मकान गिर गया जिसमें खाने पीने का सामान दब गया। गांव कएड़ी में किसान ओमी का मकान का आधा हिस्सा गिरकर धराशाई हो गया जिसमें जरूरी सामान दब गया गनीमत रही बड़ा हादसा होने से भी टल गया। ग्राम पंचायत सेहा तोड़ा मार्ग बबूल का पेड़ टूट कर गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। वहीं विद्युत लाइन और पल भी टूट कर गिर पड़ा ग्रामीणों ने पेड़ को काटकर हटाकर रास्ते को सुचारु किया। गांव करकोली में ग्रामीण अशोक के घर की दीवार धड़ाम से गिर पड़ी गाय का बछड़ा मर गया। वही पूरा हरि सिंह में किसान रामहंस के घर की दीवार गिर पड़ी जिसमें परिवार के लोग दबाने से बच गए कुछ लोग चपेट में आने से घायल हो गए बड़ा हादसा टल गया। गजोरा की पुलिया के पास ग्रामीण रामौवतार निषाद के घर की दीवार गिरने से नुकसान हुआ। पिनाहट के मोहल्ला खटीक टूला में बारिश की सीलन से ग्रामीण अकील के मकान का एक नीचे गिर पड़ा मलवे में समान दब गया। गांव राटौटी में किसान विजय कुमार के घर का आधा हिस्सा पूरी तरह से गिर गया जिसमें सामान दब गया मलवे को उठाकर समान निकाला गया। पिनाहट कस्बा के मोहल्ला मल्हन टोला में ग्रामीण राजू का मकान बारिश के कारण ताश के पत्तों की तरह ढह गया। जिससे परिवार खुले आसमान में रहने को मजबूर हो गया है। मोहल्ला खटीक टूला में मुरीद खान का मकान सीलन के कारण ध्वस्त होकर गिर पड़ा। वही मोहल्ले के ही इंतजार, अख्तर कल्लू खां, वीर आदि के मकान भी बारिश और हवा से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वही मोहल्ले के मजीरा खान का मकान बारिश के चलते पलट गया जिसमें परिवार के लोग बाल बाल बच गए। वही गांव विप्रावली निवास आई किसान राकेश पुत्र सुल्तान सिंह का एक मंजिला मकान अचानक से गिरकर ताश के पत्तों की तरह बिखर कर धराशाई हो गया। जिसमें पूरा सामान मलबे में दब गया। परिवार में खाने-पीने के लिए लाले पड़ गए हैं। कुदरत की मार और बारिश के चलते ध्वस्त हुए मकान के स्वामियों ने प्रशासन से मुआवजा और मदद की गुहार लगाई है। वहीं शुक्रवार को एसडीएम द्वारा गठित की गई टीम ने गिरे हुए मकान और नुकसान का आकलन किया। रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow