टोड़ा पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। ब्लॉक क्षेत्र से होकर गुजरी चंबल और उटंगन नदी में आई बाढ़ के चलते सदन दौड़ गई है। जिसे स्वास्थ्य विभाग की टीम सतर्क हो गई है। संचारी रोगों के फैलने की आशंका देखते हुए गांव गांव स्वास्थ्य कैंप का आयोजन भी किया जा रहा है। मंगलवार को क्षेत्र के गांव टोडा और शाहपुर खालसा में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची जहां स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें सर्वाधिक खांसी ,जुखाम ,वायरल बुखार खुजली, सिर दर्द, पेट दर्द आज के मरीज पाए गए। जिन्हें स्वास्थ्य परीक्षण के बाद स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा निशुल्क दवा वितरण की गई एवं साफ सफाई के साथ स्वच्छ खानपान के बारे में बताया गया। एवं आसपास जल भराव और गंदगी ना होने देने की अपील की गई। इस मौके पर डॉ कपिल, डॉ अवधेश आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?