स्कूल के ऑफिस में बुलाकर नाबालिग छात्रा से गंदी बात, प्रलोभन देकर जबरदस्ती करने का आरोप
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में स्कूल पहुंची कक्षा ग्यारहवीं की नाबालिग छात्रा से को स्कूल प्रबंधन ने अपने आपस में अकेले बुलाकर उसे प्रलोभन दिया और गंदी बात की नहीं मानने पर उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया गया। छात्रा किसी तरह घर पहुंची परेशान छात्रा ने खाना नहीं खाया तो परिजनों के पूछने पर उसने घटना की जानकारी दी। मां ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायतकर कार्रवाई की मांग की है।
क्षेत्र के ही एक गांव निवासी 15 वर्षीय नाबालिक छात्रा क्षेत्र के केडी पब्लिक स्कूल में अध्यनरत है। छात्रा को उसकी मां और परिजन मंगलवार को थाने लेकर पहुंचे और प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि बीते 3 दिन पूर्व उनकी पुत्री रोजाना की भांति स्कूल में पढ़ने के लिए गई थी छात्र ने कला वर्ग से विज्ञान वर्ग में पढ़ने के लिए स्कूल प्रबंधन रवि शर्मा से विषय बदलने के लिए अपील की थी। जिस पर स्कूल प्रबंधन ने दोपहर में अकेले स्कूल के ऑफिस में बुलाया और उससे कहा कि मैंने तुम्हें दसवीं कक्षा में किसी तरह पास कराया था। लेकिन तुमने किया हुआ बादा पूरा नहीं किया। छात्रा के साथ गलत नीयत से गंदी हरकत करते हुए छेड़छाड़ की जबरदस्ती करने का प्रयास किया। स्कूल प्रबंधन के गलत इरादे को लेकर किसी तरह छात्र वहां से निकल आई। वहीं छात्रा को पुलिस में शिकायत करने पर धमकी दी गई। किसी तरह छात्रा डरी सहमी अपने घर पहुंची और चुपचाप बिना खाना खाए लेट गई जिस पर उसकी मां और परिजनों ने पूछा कि क्या बात है। जिस पर उसने पूरी घटना से अवगत कराया और कहां के प्रबंधक गलत काम करने का दबाव बना रहा है। जिस परिजन मंगलवार को छात्रा को थाने लेकर पहुंचे जहां उसकी मां ने शिकायत करते हुए आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की जिस पर पुलिस द्वारा प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।
इसी संदर्भ में थाना प्रभारी पिढौरा हरीश कुमार शर्मा का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले में एफआईआर पंजीकृत कराई जा रही है। मामले में गहनता से जांच भी की जा रही है।
What's Your Reaction?