उटंगन में घटने लगा जलस्तर ग्रामीण ने ली राहत की सांस

Sep 17, 2024 - 22:04
 0
उटंगन में घटने लगा जलस्तर ग्रामीण ने ली राहत की सांस

विनय कुमार बघेल 

पिनाहट। राजस्थान में हुई बारिश के चलते करौली के आंगई बांध में उटंगन नदी में भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया था।तटवर्ती इलाकों के करीब तीन दर्जन से अधिक गांव में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। तटवर्ती इलाकों के कछार के गांव के मार्गों पर पानी भर गया। हजारों बीघा जमीन में खड़ी फसल में बाढ़ का पानी भरने भारी नुकसान हुआ है। सोमवार को नदी का पानी धीरे-धीरे शांत हुआ और बाहर में भी तेजी कम हुई। मंगलवार को नदी के उफान में कमी आई अब धीरे-धीरे पानी घटने लगा है। जिस पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। मगर कछार के खेतों में पानी भरने और गांव तक पानी पहुंचाने के बाद अब सदन दौड़ने से ग्रामीणों को संचारी रोगों का डर सताने लगा है जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है और लगातार कैंप लग रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow