डीएपी की कालाबाजारी सहकारी समिति पर एसडीएम ने मारा छापा, सचिव और लेखाकार पर दर्ज होगी एफआईआर

Oct 6, 2024 - 19:10
Oct 6, 2024 - 19:37
 0
डीएपी की कालाबाजारी सहकारी समिति पर एसडीएम ने मारा छापा, सचिव और लेखाकार पर दर्ज होगी एफआईआर
डीएपी की कालाबाजारी सहकारी समिति पर एसडीएम ने मारा छापा, सचिव और लेखाकार पर दर्ज होगी एफआईआर (फोटो)

संवाददाता फतेहाबाद अभिषेक वर्मा

 फतेहाबाद।सहकारी समिति द्वारा डीएपी की कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर रविवार को एसडीएम फतेहाबाद अनिल कुमार सिंह द्वारा एत्मादपुर अजनेरा की सहकारी समिति पर छापामारी की गई। समिति के गोदाम और अभिलेखों की जाँच में गड़बड़ी पाई गई। उपजिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि शमशाबाद ब्लॉक के अंतर्गत एत्मादपुर अजनेरा में सहकारी समिति के सचिव द्वारा डीएपी की कालाबाजारी की जा रही है। समिति का गोदाम शमशाबाद में बनाया गया है। जिसकी चेकिंग करने पर सचिव द्वारा बताया गया की 3 अक्टूबर को समिति को 450 बैग डीएपी प्राप्त हुई थी जो किसानों को दी जा चुकी है। समिति के रजिस्टर की जांच करने पर पाया गया कि किसी भी किसान से खतौनी व आधार जैसे जरूरी अभिलेख नहीं लिए गए हैं तथा मोबाइल नंबर भी अंकित नहीं किए गए हैं। बिक्री रजिस्टर में दर्ज नाम में से एक व्यक्ति से बात करने पर अवगत कराया गया कि उसने समिति से डीएपी नहीं ली है। बिक्री रजिस्टर की प्रविष्टियाँ संदेहास्पद पाए जाने और डीएपी की काला बाजारी की शिकायत के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब न दे पाने पर उपजिलाधिकारी द्वारा मौके पर मौजूद सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सुनील कुमार को निर्देश दिए गए कि वह इस प्रकरण की गहनता से जाँच करें तथा दोषी पाए जाने पर सचिव श्रीमती गोविंदी राठौर और लेखाकार श्री राधाकृष्ण के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराएँ। एफआईआर दर्ज करने के लिए प्रभारी निरीक्षक थाना शमशाबाद को भी निर्देश दिए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow