आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक ने मारी कार में टक्कर कार क्षतिग्रस्त
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक ने मारी कार में टक्कर कार क्षतिग्रस्त
फतेहाबाद।आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की 21 में माइल स्टोन पर कार में एक ट्रक ने पीछे से साइड मार दी। जिसके चलते कार क्षतिग्रस्त हो गई।मौके पर पहुंची टीम ने दोनों ही वाहनों को टोल प्लाजा पर खड़ा कराया है।वही दोनो वाहनों की सवारियां सुरक्षित बताई जा रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के 21वे माइलस्टोन एक कार 0 U P 75 A P 7990 जिसे चालक सत्येन्द्र सिंह पुत्र मान सिंह निवासी 28 बिहारी जी कालौनी इटावा चला रहा था। जो आगरा से लखनऊ जा रहा था ।पीछे से एक ट्रक जिसका नंबर J K 02 D H 8428 आ रहा था। जिसे चालक नजीर अहमद पुत्र मो0 सुभान निबासी मढोल थाना काजी गुड जिला कुलगांव जम्मू-कश्मीर चला रहा था। साथ मे हेल्पर आविद पुत्र गुलजार निवासी किस्तगढ जिला डोडा जम्मू-कश्मीर मोजूद था।ट्रक में जम्मू-कश्मीर से सेव लोड कर बेस्ट बंगाल जा रहा था। कार मे साइड लग जाने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई। कार मे बैठे व ट्रक मे बैठे किसी व्यक्ति को कोई चोट नही आई । दोनो वाहन टोल 21 के पार्क के किनारे खडे किए गए ।
What's Your Reaction?