कच्छाधारी गैंग को लेकर पुलिस सक्रिय, लोगों की शिकायत पर बहरूपिया को पकड़ा

Sep 27, 2024 - 05:47
 0
कच्छाधारी गैंग को लेकर पुलिस सक्रिय, लोगों की शिकायत पर बहरूपिया को पकड़ा
कच्छाधारी गैंग को लेकर पुलिस सक्रिय, लोगों की शिकायत पर बहरूपिया को पकड़ा

विनय कुमार बघेल 

पिनाहट। आगरा देहात क्षेत्र में कई जग

ह कच्छाधारी गैंग के लोगों के होने की सूचना और देखा जाना बताया गया है। जिसे लेकर लोगों में हड़कंप मचा हुआ है तो वही बृहस्पतिवार को कस्बा में एक व्यक्ति काला मुंह करके पूछ लगाकर लंगूर का भेष रखकर घूम रहा था। जिस पर लोगों ने उसे संदिग्ध मानकर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी जिस पर मौके पर तत्काल पुलिस पहुंच गई और लंगूर बने व्यक्ति से आधार कार्ड मांगा जिस पर वह बताने में असमर्थ दिखा शक होने पर पुलिस थाने लेकर पहुंची जहां उससे पूछताछ की जिस पर उसने बताया कि वह एक बहरूपिया है भेस रखकर मांग कर अपने परिवार का गुजारा करते हैं। वह कोई अपराधी नहीं है पुलिस ने आधार कार्ड देखने के बाद ही उसे थाने से जाने दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow