बाजरे की हरी फसल पर चला प्रशासन का बुलडोजर, शिकायत पर हुई कार्रवाई, किसान ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत गांव गरकटु निवासी किस उमराय सिंह एवं सियाराम ने बीते दिनों मंडलायुक्त आगरा को शिकायत कर अवगत कराया था कि गांव में खेतों के लिए जाने वाले सरकारी चक रोड पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया है। जिसके कारण किसान अपने खेतों तक ट्रैक्टर नहीं ले जा पाए और ना ही निकाल पाते हैं। ट्रैक्टर नहीं पहुंचने और अतिक्रमण होने के कारण उनकी खेती बंजर तक रह जाती है। समस्या को लेकर मंडल आयुक्त ने उपजिलाधिकारी बाह को टीम गठित कर मामले में जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए थे। मामले में शिकायत को लेकर बुधवार को नायब तहसीलदार बाह बांके बिहारी, लेखपाल विमल शर्मा,कंचन वर्मा राजस्व की टीम और बुलडोजर के साथ गांव पहुंचे जहां राजस्व विभाग की टीम ने सरकारी चकरोड की पैमाइश की और बुलडोजर द्वारा अवैध कब्जा और अतिक्रमण को हटाया गया। सरकारी चक रोड की जमीन को अपने खेत में मिलाकर कब्जा धारकों द्वारा बाजरे की फसल बोदी गई थी। जिसे बुलडोजर चला कर राजस्व विभाग की टीम ने नष्ट कर कार्रवाई की और जमीन से अवैध कब्जा मुक्त कराया। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा नहीं करने की चेतावनी दी गई। वहीं विपक्षी लोगों द्वारा प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों पर दबंग लोगों से मिलकर सांठ सांठ-गांठ करके हरी खडी फसल पर बुलडोजर चलाकर नष्ट करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने प्रशासन की उच्च अधिकारियों इस मामले में जांच कर फसल का मुआवजा दिलाए जाने की गुहार लगाई है।
What's Your Reaction?