विश्वशांति मानव सेवा समिति सदस्यों की सर्वसम्मति से डॉ राजकुमार वर्मा जी को जिलाध्यक्ष आगरा नामित किया
विश्वशांति मानव सेवा समिति सदस्यों की सर्वसम्मति से डॉ राजकुमार वर्मा जी को जिलाध्यक्ष आगरा नामित किया
फतेहाबाद।विश्वशांति मानव सेवा समिति पिछले 5 वर्षों से लगातार महत्वपूर्ण सेवाकार्यों को किया जा रहा है, जैसे – शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण जागरूकता के साथ निःशुल्क रक्तदान शिविर एवं निर्धन कन्या के सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं दिव्यांग एवं दिन हीन जनसेवा आदि। संस्था द्वारा निशुल्क सांध्य कालीन गरीब बच्चों के लिए नियमित ट्यूशन, कोचिंग क्लासेज चलाई जा रही हैं। इसके साथ ही समिति द्वारा सामाजिक जागरूकता हेतु दर्जनों सामाजिक लघुफिल्म बनाई जा रही हैं जैसे पानी की टोटी,बेटी हो तो ऐसी, दहेज एक दानव, निठल्ले,पप्पू और गप्पू की धमाचौकड़ी,राहगीर, एलियन, पापा की परी आदि के साथ संचालन कर सामाजिक जागरूकता लाने का कार्य कर रही है।आपको बतादें कि डॉ राजकुमार वर्मा जी ने संस्था अध्यक्ष/संस्थापक जयकिशन सिंह एकलव्य एवं भूरी सिंह जी एवं अन्य सभी संस्था सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें पूर्ण विश्वास दिलाया है कि वे अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी, लगन व मेहनत से करेंगे। गौरतलब है कि डॉ राजकुमार वर्मा जी एक चिकित्सक होने साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं जिन्होंने संस्था की सभी सामाजिक गतिविधियों में अपना पूर्ण सहयोग करने का दृढ़ निश्चय कर जिम्मेदारी ली है।
What's Your Reaction?