"ट्री मैन" टीम की एक और पहल आगरा में फिल्माई गई शॉर्ट फिल्म "स्वतंत्रता दिवस - एक कहानी स्त्री की"

Sep 30, 2024 - 16:30
 0
"ट्री मैन" टीम की एक और पहल आगरा में फिल्माई गई शॉर्ट फिल्म "स्वतंत्रता दिवस - एक कहानी स्त्री की"
"ट्री मैन" टीम की एक और पहल आगरा में फिल्माई गई शॉर्ट फिल्म "स्वतंत्रता दिवस - एक कहानी स्त्री की" (फोटो)

विनय कुमार बघेल 

ताजनगरी "आगरा शहर" में "सनफ्लोअर गर्ल्स इंटर कॉलेज" मोहन नगर, आगरा में "स्वतंत्रता दिवस-एक कहानी स्त्री की" शार्ट मूवी का शूट किया गया जिसमें गर्ल्स कॉलेज प्रशासन और विद्यार्थियों ने बालिकाओं और महिलाओं के साथ अपहरण, अत्याचार, और बलात्कार की जागुरुकता को लेकर स्वतंत्रता दिवस की भूमिका निभाई वहीं आपको बता दें कि आगरा फेस 2 ट्रांस यमुना कॉलोनी बालाजी कंप्यूटर सेंटर पर भी रविवार को आधा भाग शूट किया गया |

शूटिंग में आगरा सिटी के कलाकारों ने भूमिका निभाकर शॉर्ट मूवी में जागुरूकता को लेकर प्रमुख भूमिका निभाई जिसमें 

निर्देशक और प्रोड्यूसर : पंकज शर्मा (ट्री मैन) ने बताया कि :

शॉर्ट फिल्म आजकल हो रहे मासूम बच्चियों, बालिकाओं और महिलाओं के अपहरण, अत्याचार और बलात्कार की जागुरुकता को लेकर फिल्माई गई है

जिसके लेखक : निखिल दत्त 

डी.ओ.पी.: मनीष कुशवाह, कृष्णा कुशवाहा

असिस्टेंट निर्देशक : निखिल दत्त 

फिल्म निर्माता : त्रिमोहन मिश्रा (ट्री मैन, आगरा, उत्तर प्रदेश, इंडिया)

कलाकार : अनुष्का शर्मा, अंशिका अग्रवाल, स्वेता सिंह, पंकज शर्मा (ट्री मैन), त्रिमोहन मिश्रा (ट्री मैन), बॉबी देव, अमित शर्मा 

मेकअप आर्टिस्ट : कामिनी श्रीवास्तव

मुख्य अथिति : सावन चौहान, अजय यादव (प्रधानाचार्य) और इंजी. विशाल यादव (M.D.)ने दिन शनिवार को क्लेप देकर नारियल फोड़कर करके शार्ट मूवी का शुभारंभ किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow