कैमरे लगवाने का दबंगों ने किया विरोध युवक का डंडे से सिर फोड़ा, पुलिस ने कराया मेडिकल

Sep 15, 2024 - 22:06
 0
कैमरे लगवाने का दबंगों ने किया विरोध युवक का डंडे से सिर फोड़ा, पुलिस ने कराया मेडिकल

पिनाहट। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव सिकतरा में घर के सामने सुरक्षा के लिए कैमरे लगवाने एक युवक को भारी पड़ गया दबंग युवकों ने विरोध करते हुए युवक के साथ लाठी नैना से मारपीट कर दी और सिर फोड़ दिया। शिकायत पर पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल कराया है। 

    अरविंद बघेल उम्र 22 वर्ष निवासी गांव सिकतरा थाना पिनाहट के मुताबिक गांव में असमाजिक तत्वों का आना जाना बना हुआ है। जिसे लेकर सुरक्षा की दृष्टि से उसने अपने घर के सामने सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं ताकि सीसीटीवी कैमरे से सुरक्षा हो सके और आपराधिक लोगों की गतिविधि की जानकारी होने पर तत्काल पुलिस को सूचित किया जाए। रविवार की शाम को युवक अपने घर के सामने बैठा हुआ था आरोप है कि तभी गांव के दबंग सतीश निषाद और उसका भाई रवि आये और कैमरे लगाने का विरोध करते हुए गाली गलौज करने लगे सीसीटीवी कैमरे हटाने तक की धमकी दे डाली। विरोध करने पर उक्त दबंगों ने लाठी डंडों से युवक के ऊपर हमला बोल दिया और जमकर मारपीट की जिसमें युवक का सिर फूट गया और गंभीर घायल हो गया। घायल युवक को थाने पहुंचा और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने घायल युवक अरविंद का मेडिकल कराया। पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow