फाइनेंस कर्मी से नकली पिस्टल दिखा लूट करने में पकड़े आरोपी को भेजा जेल

विनय कुमार बघेल
पिनाहट। थाना पिढौरा क्षेत्र में फाइनेंस कर्मी को नकली पिस्टल दिखाकर साथ लूट के मामले में पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
योगेश पुत्र महेंद्र निवासी खटीक टूला कस्बा फतेहाबाद अरीबा फाइनेंस में एजेंट पद पर कार्यरत है। शुक्रवार को दोपहर बाद वह क्षेत्र के गांव गोपालपुरा से स्वयं सहायता समूह की लोन की किस्त कलेक्शन करके फतेहाबाद के लिए बाइक द्वारा लौट रहा था। तभी आगरा बाह मार्ग पर पूजा पब्लिक स्कूल के पास एक अपाचे बाइक पर सवार चार युवक आये और बगल में अपनी बाइक को लगाकर नकली पिस्टल दिखाकर कर्मी की बाइक को रोक लिया था। और रुपए के बैग को छीनकर करीब 56000 हजार रुपए लेकर भागने लगे फाइनेंस कर्मी के द्वारा आवाज लगाने पर ग्रामीण एकत्रित हो गए जिस पर फाइनेंस कर्मी एजेंट ने ग्रामीणों की मदद से हिम्मत दिखाकर बाइक सवार बदमाशों को घेर लिया। और बाइक पर बैठे एक युवक को भागते समय गिराकर पकड़ लिया जमकर पिटाई कर दी गई।बाइक सवार तीन अज्ञात युवक रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए युवक को गिरफ्तार कर लिया और नकली पिस्टल बरामद की गई।जो लाइटर वाली पिस्टल थी। पकड़े हुए लूट करने वाले युवक को पुलिस थाने लेकर पहुंची और उससे पूछताछ की जिसमें उसने अपना नाम विशाल पुत्र रामनरेश निवासी गांव केंद्रपुरा थाना बाह बताया। फाइनेंस कर्मी एजेंट की तहरीर पर पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज किया। और भागे हुए अन्य युवकों के बारे में जानकारी एकत्रित की गई। शनिवार को थाना प्रभारी पिढोरा हरीश कुमार शर्मा ने पुलिस कर्मियों के साथ पकड़े गए लूट के आरोपी युवक विशाल को न्यायालय में पेशकर कार्रवाई की जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस उसके तीन अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
What's Your Reaction?






