उटंगन नदी में पानी बढ़ने के साथ फतेहाबाद के भोगपुरा बाग गांव में घुसा पानी,ग्रामीण कर रहे रतजगा
फतेहाबाद । उटंगन नदी में पानी छोड़े जाने के बाद निबोहरा क्षेत्र के कई गांव में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है ।वहीं क्षेत्र के कई प्रभावित हो गए हैं गांव में पानी घुस गया है, जिसके चलते सैकड़ो बीघा फसल नष्ट हो गई है। अब पानी तेजी से रिहायासी इलाकों की ओर बढ़ रहा है। जिससे ग्रामीण रात में रतजगा कर रहे हैं वहीं प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।
पिछले दो दिनों हुई भारी बारिश के बाद राजस्थान की ओर से उटांगन नदी में पानी छोड़े जाने के बाद क्षेत्र के कई गांव में बाढ़ का संकट पैदा हो गया। इन गांव में तेजी से पानी बढ़ रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निबोहरा के ग्राम भोगपुरा बाग में करीब 1000 लोग रहते हैं । जो तेजी से बढ़ते पानी से चिंतित हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पानी तेजी से गांव की ओर आ रहा है। जिसके चलते उनकी फसल तो पहले ही नष्ट हो चुकी है। अब गांव में घरों में पानी घुसने के कगार पर है। उन्होंने कहा कि पानी का वहाव नहीं रुका तो शीघ्र ही पानी घरो में घुस जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि पानी के जल स्तर को देखने के लिए ग्रामीण रात में रतजगा कर जल स्तर पर निगाह रखे हुए हैं। इस दौरान प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची जिसमें लेखपाल, राजस्व निरीक्षक आदि मौजूद रहे। उन्होंने भी बाढ़ के हालात को परखा। इसकी अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग की टीम अधीक्षक डॉक्टर प्रमोद कुशवाहा के नेतृत्व में गांव पहुंची जहां उन्होंने लोगों से जल स्तर पर निगाह रखने की सलाह दी। तथा विभिन्न प्रकार की दवाओं का वितरण भी किया। इस दौरान ग्रामीणों का कहना था की पानी के तेजी से बढ़ते जल स्तर के देखते हुए कई ग्रामीण पलायन कर चुके हैं ।वहीं कई मकान जो खेतों पर बने हुए थे पूरी तरह पानी से घिर चुके हैं । लाखों रुपए की फसल उटंगन नदी में आई बाढ़ से खराब हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना था कि प्रशासन द्वारा अभी तक मुआवजे की शुद नहीं ली गई है।
What's Your Reaction?