अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाहिता के साथ ससुरालयों ने की मारपीट घर से बाहर निकाला, पुलिस से कार्रवाई की मांग
विनय कुमार बघेल
पिनाहट।थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव हुसैनपुरा में 2 वर्ष पूर्व हुई एक विवाहिता की शादी के बाद उसके पति ससुरालयों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर महिला का उत्पीड़न शुरू कर दिया। मांग नहीं पूरे होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से बाह निकाल दिया है। और विवाहिता को लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही है जिसे लेकर उसने अपनी मां के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराया करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
रुकमा देवी पत्नी रुमाल सिंह निवासी सुखी का पुरा थाना पिनाहट का आरोप है कि उसने दो वर्ष पूर्व अपनी पुत्री मधु की शादी सुरेंद्र पुत्र राजवीर निवासी गांव हुसैनपुरा थाना पिनाहट के साथ दान दहेज लेकर धूमधाम से की थी। शादी के बाद से अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाहित पुत्री के साथ पति, ससुर, सास, ननदें आए दिन उत्पीड़न कर रहे थे और अतिरिक्त दहेज में एक मोटरसाइकिल और सोने की जंजीर की लगातार मांग की जा रही थी। पुत्री के विरोध करने पर उसके साथ लड़ाई झगड़ा करते हुए उक्त लोग मारपीट कर उत्पीड़न कर रहे थे। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर बीते 20 दिसंबर को पति और ससुरालियों द्वारा विवाहिता के साथ गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट की गई और उसे घर से बाहर निकाल दिया। जान से मारने की लगातार धमकी यहां दी गई।उक्त लोगों की पिटाई से विवाहित पुत्री चोटिल हो गई है। मामले में ससुरालीजनों को समझने का प्रयास किया। मगर अब तो लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। परेशान होकर मायके में पहुंची और मां रुकमा देवी के साथ विवाहित थाने पहुंची जहां प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?