बदमाशों की दस्तक को लेकर मनसुखपुरा पुलिस सतर्क, क्षेत्र में किया गस्त
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत उत्तर प्रदेश बॉर्डर से सटे राजस्थान बॉर्डर सीमा क्षेत्र के गांव समौना, रंछोरपुरा, घड़ी टडावली,में बृहस्पतिवार को डेढ़ दर्जन सदस्य बदमाशों की दस्तक से आधा दर्जन से अधिक गांव में हड़कंप मच गया। डकैतों के हाथों में हथियार होने की सूचना ग्रामीणों में फैल गई। जिससे लोगों ने भय के कारण अपने खेतों पर भी जाना बंद कर दिया। वही राजस्थान सीमा सटे उत्तर प्रदेश सीमा के गांव तासौड, कुर्कीयनपुरा, अनिरुद्धपुरा बाद में दहशत फैल गई। रेहा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान अजय कौशिक ने थाना मनसुखपुरा पुलिस को राजस्थान सीमा में बदमाशों की दस्तक होने की सूचना दी और अपने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने की अपील की गई। ग्राम प्रधान के मुताबिक डकैतों की दस्तक और दहशत के मारे क्षेत्र के लोगों ने भी खेतों पर जाना बंद कर दिया है। सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो वायरल किए गए की रात के समय ग्रामीण लाठी डंडे कुल्हाड़ी आज लेकर अपने गांव में जाकर रखवाली कर रहे हैं। सूचना पर थाना मनसुखपुरा पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई और अपने क्षेत्र में कोई अनहोनी की घटना ना घटे जिसे लेकर गस्त भी शुरू कर दिया गया। क्षेत्र के गांव में जाकर जानकारी ली गई। भाई ग्रामीणों को बताया कि डकैतों की अफवाह फैल गई है। किसी से कोई भी डरने और घबराने की जरूरत नहीं है तत्काल पुलिस को सूचित करें ताकि ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा सके।
What's Your Reaction?