विजय घड़ी का किसान माल्टा की खेती से कमा रहा लाखों, अन्य किसानों से खेती करने की अपील
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। लाखों रुपए खर्च कर एक अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए लोग शहरों की तरफ भाग रहे हैं ताकि उन्हें एक अधिकारी कर्मचारी बनकर अपना जीवन गुजार सके। मगर गांव में कोई हुनर की कमी नहीं है गांव में ही रहकर खेती करके लाखों रुपए कमाना कोई आम बात नहीं है। ऐसा ही उदाहरण ब्लॉक क्षेत्र के गांव विजय घड़ी निवासी किसान दिनेश परिहार ने साबित कर दी है। एक अच्छी पढ़ाई पढ़ने ग्रेजुएट होने के बाद उन्होंने शहर की जगह अपने गांव को ही चुना और कुछ अलग करने की ढानी कुछ वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी खेती में होने वाली गेहूं और बाजरे की फसल को बंद कर दिया। गांव की करीब 6 एकड़ जमीन में उन्होंने माल्टा की खेती के लिए पौधे लगाए और उन्हें सफलता मिली। पौधे बड़े होने के साथ ही फसल का आना शुरू हुआ जिससे वह हर साल लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं। किशन दिनेश ने बताया कि माल्टा और मौसमी की खेती से वह लाखों रुपए कमा रहे हैं और इस खेती में कोई ज्यादा नुकसान भी नहीं उठाना पड़ रहा। माल्टा की खेती के लिए लगातार उनके द्वारा अन्य किसानों को भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मात्र 6 महीने में माल्टा की फसल तैयार हो जाती है। और व्यापारियों को अच्छे रुपए में माल्टा को बिक्री कर दिया जाता है जिसके लिए उन्हें कहीं अन्य राज्यों के लिए भी नहीं भागना पड़ता। किसान ने बताया कि मार्च के महीने से फल लगना शुरू होता है और सितंबर में उसे कम खर्चे में तोड़ने का काम शुरू हो जाता है। व्यापारी पहुंचते हैं उनसे फसल का सौदा करके भेज दिया जाता है जिससे हर वर्ष करीब 12 से 14 लख रुपए वह आसानी से अपने ही गांव में कमा रहे हैं। और ऐसी खेती करने के लिए अन्य लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है।
What's Your Reaction?