सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना, हजारों का समान किया चोरी

विनय कुमार बघेल
पिनाहट। कस्बा पिनाहट क्षेत्र के द्वितीय पंप हाउस के पास एक सूने घर में अज्ञात चोरों ने ताला लटका कर उसमें रखा सामान नगदी और आभूषण चोरी करके ले गए पीड़ित ने मामले में पुलिस को अवगत कराया है।
जानकारी के अनुसार बॉबी शर्मा निवासी द्वितीय नहर पंप हाउस के पास के मुताबिक उसके पैर में फैक्चर हो जाने के कारण बीते दिनों से उसका इलाज आगरा के एसएन अस्पताल में चल रहा था। उसने अपने घर पर देखभाल के लिए मौसी के लड़के को छोड़ दिया। मगर बीते 10 अगस्त को उसके घर में जरूरी काम होने के कारण वह भी बॉबी शर्मा के मकान में ताला डालकर अपने घर चला गया और वापस नहीं लौटा अज्ञात चोरों ने सुने घर का फायदा उठाकर घर के ताले चटका दिए और उसमें रखा हजारों का सामान सहित नगदी एवं आभूषण सहित इनवर्टर, बैट्री आदि जरूरी कागजात चोर चोरी करके ले गए। इलाज करने के बाद गृह स्वामी बॉबी अपनी पत्नी के साथ घर पहुंचा तो घर के ताले टूट देख उनके होश उड़ गए घर में से जरूरी सामान और नगदी एवं आभूषण सभी पार हो चुके थे। शुक्रवार को गृह स्वामी ने घर में चोरी होने की पुलिस को सूचना दी और घटना से अवगत कराया। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी और अज्ञात चोर ऑन का पता लगाने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






