फतेहाबाद के सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज में हिंदी दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन , स्कूली छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन
फतेहाबाद । फतेहाबाद के सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज में हिंदी दिवस के अवसर पर शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज में हिंदी दिवस के अवसर पर शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉक्टर राखी यादव ने रिवन काटकर किया गया। इस दौरान बच्चों ने सड़कों पर जलने वाली बिजली, सोलर सिस्टम, रोबोट, सौर ऊर्जा संयंत्र, प्रदूषण नियंत्रण संयंत्र, विद्युत बांध, पानी एकत्रित करने के यंत्र, ज्वालामुखी मॉडल, बिजली बचाने के मॉडल, चंद्रयान मिसाइल आदि को बनाकर उनका प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉक्टर राखी यादव, और प्रबंधक अभिषेक शरद ने सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
What's Your Reaction?