बच्चों का राशन डकारने का आंगनवाड़ी पर ग्रामीणों का आरोप जमकर हंगामा
पिनाहट। उत्तर प्रदेश सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाकर प्रदेश की जनता को राहत पहुंचाने का काम कर रही है तो वही कड़े निर्देशों के बावजूद सरकार की योजनाओं को प्रशासन के लोग ही पलीता लगा रहे हैं।और जनता का हक पूरा नहीं मिल पा रहा है। ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अरनोटा के उपगांव बीधापुरा में शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र पर एकत्रित ग्रामीण और महिलाओं ने आंगनबाड़ी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और जमकर हंगामा किया। महिलाओं का आरोप है कि आंगनवाड़ी सुमन देवी गरीब छोटे बच्चों को राशन मुहैया नहीं कर रही है। गरीबों के हक पर डाका डाला जा रहा है। आंगनबाड़ी द्वारा गरीब बच्चों का राशन महिलाओं को नहीं दिया जाता है। विरोध करने पर अभद्र व्यवहार किया जाता है। जिससे महिलाओं और ग्रामीणों का आक्रोश फूड पड़ा महिलाओं ने प्रशासन का अधिकारियों से पूरे मामले की जांच कर आंगनबाड़ी के खिलाफ कार्रवाई की जाने की मांग की है।विरोध करने वाले सुशीला देवी, लक्ष्मी देवी, गुड़िया, रीना, रिंकी, कप्तान सिंह ,पिंटू ,सोमदत्त, कल्याण सिंह, पदम सिंह, श्रीनिवास, राम कपूर आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?