महिला ने सामूहिक दुष्कर्म का लगाया आरोप, डीसीपी से शिकायत के बाद 04 आरोपियों पर केस दर्ज
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने डीसीपी पूर्वी से शिकायत कर गांव के ही लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। अधिकारी के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मनसुखपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने डीसीपी पूर्वी आगरा को शिकायती पत्र देकर आरोप अवगत कराते हुए बताया था कि उसका पति अहमदाबाद में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। जिससे उसके बच्चों का भरण पोषण होता है। बीते 7 अक्टूबर को वह अपने बच्चों के साथ घर में सो रही थी। तभी मौका पाकर दरवाजे की कुंडी खोलकर नाथू पुत्र दलेल सिंह, प्रमोद पुत्र राजपत अंदर घुस आए और रखवाली के लिए सुंदरिया और विनोद बाहर तमंचा लेकर खड़े हुए थे। वहीं नाथू और प्रमोद ने पीडिता को दबोच कर बारी-बारी जबरदस्ती से सामूहिक दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर बाहर खड़े सुंदरियां और विनोद तमंचा लेकर अंदर आ गए और 10 वर्षीय बच्चे पर तानकर धमकी दी कि अगर कहीं शिकायत की तो जान से मार देंगे। आरोपी धमकी देकर भाग गए। मामले में पुलिस कंट्रोल रूम एवं थाने में पुलिसकर्मी दरोगा को भी शिकायत की गई। मगर थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। उक्त आरोपी दबंग लगातार पीडिता और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। अनहोनी की घटना को लेकर पीड़ित महिला ने डीसीपी पूर्वी से गुहार लगाई जिस पर तत्काल आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए आदेश दिए गए। जिस पर मनसुखपुरा पुलिस ने आरोपी नाथू, प्रमोद, सुंदर ,विनोद चार लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है। वही आखिर दो माह बाद महिला को न्याय मिला उसने अधिकारियों का धन्यवाद किया है। वहीं विपक्षी लोगों का कहना है कि राजनीतिक के तहत उनके ऊपर गलत मुकदमा दर्ज कराया गया है जिसकी वह अधिकारियों से शिकायत कर मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे।
What's Your Reaction?