शूपर्णखा नाक और खर दूषण बध की लीला का हुआ मंचन
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। कस्बा पिनाहट के रामलीला मैदान पर प्राचीन श्री रामलीला का आयोजन हो रहा है जिसमे सीता स्वयंवर राम बारात के बाद राजा दशरथ की रानी के कैकई द्वारा राम को 14 वर्ष का वनवास और भरत को राजगद्दी लीला का मंचन हुआ। वहीं रविवार को लक्ष्मण द्वारा शूर्पणखा के नाक कान काटने की लीला का मंचन हुआ। लीला मंचन में राम लक्ष्मण सीता बनवास के दौरान राक्षसी शूर्पणखा ने सुंदर राजकुमारों को देखकर एक सुंदर स्त्री का रूप रखकर कुटिया में पहुंची और सुंदर नृत्य करते हुए शूर्पणखा ने श्रीराम और लक्ष्मण दोनों के साथ विवाह करने को बोली फिर राम और लक्ष्मण दोनो से उससे विवाह करने की उसकी याचना को अस्वीकार कर दिया। तब वह क्रोधित होकर माता सीता पर आक्रमण करने के लिये झपटी। तभी लक्ष्मण क्रोधित हो उठे उन्होंने अपनी तलवार निकाल कर रावण की बहन राक्षसी शूर्पणखा के नाक कान काटकर कुरूप बना दिया । जिस पर वह चिल्लाते हुए अपने भाई खर दुषण के पास पहुंची तभी भगवान श्री राम के साथ खर दुषण के युद्ध का मंचन हुआ जिसमे श्री राम के द्वारा दानवी सेना सहित खर दुषण का बध की लीला का मंचन हुआ जिसे देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंचे जहां लक्ष्मण औरशूर्पणखा की लीला का आनंद उठाया।इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष रामनरेश परिहार, भगवान सिंह परिहार , रामनिवास शर्मा, मनो तिवारी,सुरेंद्र पांडे, सुधीर परिहार, रामदत्त शर्मा, विनोद अरेला , हर्ष कुमार , चंद्रमोहन तिवारी , श्यामसुंदर महेरे , महावीर ओझा, आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?