जमीनी विवाद में सगे भाइयों ने दंपति पर बोला हमला जमकर मारपीट घायल
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव महापुर में जमीनी विवाद खेत की मुड्डी गाढने को लेकर परिवार में ही झगड़ा हो गया जिसमें सगे भाइयों ने ही दंपति पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। और जमकर मारपीट की गई जिसमें दोनों पति-पत्नी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
जानकारी के अनुसार अशोक कुमार पुत्र राम प्रकाश निवासी गांव महापुर थाना बसई अरेला के मुताबिक मंगलवार को वह अपने खेत पर कामकाज कर रहे थे। खेत पर उनके परिवार के लोग मुड्डियां गाढने लगे विरोध करने पर उसके ही सगे भाईयों राधेश्याम आदि ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया जमकर मारपीट की बचाने आई पत्नी हेमलता के साथ भी मारपीट की गई। सगे भाइयों और भतीजों की पिटाई से पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित ने डायल 112 पर मामले की सूचना की जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायल पति पत्नी को इलाज मेडिकल हेतु अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार किया गया है।
What's Your Reaction?