जमीनी विवाद में मारपीट का आरोप घायल
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत गांव कौध में जमीनी विवाद को लेकर बीते सप्ताह झगड़ा हो गया था मामले में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए थे। मंगलवार को अजय पाल निवासी गांव झोरियन अपनी ससुराल कौध गया था। आरोप कि ससुराल जान देशराज और शारदा देवी के साथ स्हाईपुरा बाजार जा रहे थे तभी रास्ते में जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोगों द्वारा झगड़ा फसाद करते हुए मारपीट की गई। जिसमें वह तीनों लोग घायल हो गए जिनका अस्पताल में उपचार किया गया। वही इसी संदर्भ में थाना पिढौरा और बसई अरेला पुलिस से जानकारी में बताया कि उनके क्षेत्र में कोई झगड़ा विवाद नहीं हुआ है। मामला उनके संज्ञान में नहीं है।
What's Your Reaction?