सांड ने किसान पर बोला हमला, गंभीर घायल अस्पताल में इलाज जारी

Sep 27, 2024 - 05:32
 0
सांड ने किसान पर बोला हमला, गंभीर घायल अस्पताल में इलाज जारी
सांड ने किसान पर बोला हमला, गंभीर घायल अस्पताल में इलाज जारी

विनय कुमार बघेल 

पिनाहट। थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव राटौटी में खेत से रखवाली करने गए किसान पर सांड ने हमला बोल दिया। सांड के हमले में किसान गंभीर घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए परिजनों ने आगरा अस्पताल में भर्ती कराया है।

    पुत्तूसिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी गांव राटौटी थाना पिढौरा परिजनों के मुताबिक बुधवार की रात को अपने खेत पर फसल रखवाली के लिए गए थे तभी आवारा गोवंश सांड को भागते समय सांड ने किसान पर अपने सिंगों से हमला बोल दिया। और कई बार उठाकर पटक दिया। किसान के पेट में सांड के सींग लग जाने के कारण गंभीर घायल हो गया। आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण एकत्रित हो गए उन्होंने लाठी डंडे लेकर सांड को खदेड़कर किसान को बचाया। आनन फानन में परिजनों ने घायल किसान को आगरा के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां किसान का इलाज जारी है वही हालत चिंताजनक बनी हुई है। आपको बता दें क्षेत्र में आवारा गाय, गोवंश, सांडों का आतंक मचा हुआ है। जिससे ग्रामीण परेशान है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow