भट्ठे से चोरी ट्रैक्टर मामले में चोरों के करीब पुलिस जल्द होगा खुलासा

Sep 29, 2024 - 20:17
 0
भट्ठे से चोरी ट्रैक्टर मामले में चोरों के करीब पुलिस जल्द होगा खुलासा
भट्ठे से चोरी ट्रैक्टर मामले में चोरों के करीब पुलिस जल्द होगा खुलासा फोटो

विनय कुमार बघेल 

पिनाहट। क्षेत्र के गांव ट्यूबवेल पुरा गांव के पास स्थित खाटू श्याम ईट भट्टा पर स्वराज ट्रैक्टर खड़ा हुआ था।बीते 3 सप्ताह रात के समय अज्ञात चोर आए और भट्टे पर खड़े ट्रैक्टर को चोरी करके चोर ले गए। जिसकी भनक किसी को भी नहीं लग सकी भट्टे पर ट्रैक्टर को नहीं पाकर चारों तरफ खोजबीन की गई मगर ट्रैक्टर का कोई अता-पता नहीं चल सका। जिस पर भट्टा स्वामी मनीष शर्मा ने थाने में पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया और अज्ञात ट्रैक्टर चोरों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है थी। मामले को लेकर थाना प्रभारी पिनाहट ब्रह्मपाल सिंह ने ट्रैक्टर चोरी को लेकर खुलासे के लिए टीम गठित की थी। जिसमें मुखबिर की सूचना पर ट्रैक्टर चोरी में पुलिस लगभग चोरों के करीब पहुंच चुकी है। जांच के बाद जल्द ही ट्रैक्टर चोरी के मामले का खुलासा किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow