आश्रम पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था में मिला संत बाबा का शव,हत्या की आशंका, दो के खिलाफ नामजद तहरीर
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव उटसाना के पास प्राचीन शिव मंदिर आश्रम पर संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ संत बाबा का शव मृत अवस्था में पड़ा मिला जिसे देखकर मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और फ़ॉरेंसिक टीम को बुलाया। घटनास्थल से साक्षय जुटाए गए। परिजनों ने दो लोगों पर बाबा की हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए तहरीर दी है।
कल्याण दास गोस्वामी उम्र 65 वर्ष पुत्र रामबाबू निवासी मोहल्ला खिरकिया कस्बा थाना पिनाहट बीते 10 वर्षों से क्षेत्र के गांव उटसाना के पास चंबल के बीहड़ में स्थित प्राचीन शिव मंदिर (सीता की चूल) आश्रम पर रहकर निवास कर पूजा अर्चना करते थे। उनके पुत्र ग्वालियर में रहकर अपना काम कर रहे हैं वहीं बाकी परिवार कस्बा पिनाहट में रहता है। बुधवार को गांव के चरवाहे अपने पशुओं को चराते हुए आश्रम पर पहुंचे और देखा कि संदिग्ध परिस्थितियों में बाबा खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़े हुए थे। जिस पर उन्होंने अन्य ग्रामीणों को सूचना दी मौके पर पहुंचे लोगों ने तत्काल मामले में पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली और जांच शुरू करते हुए फॉरेंसिक टीम को बुलाया जहां मौके से साक्ष्य भी जुटाए गए। आश्रम पर पहुंचे बाबा के भतीजे मुकेश गोस्वामी द्वारा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि चंबल के बीहड़ में सिद्ध बाबा आश्रम पर सियाराम और उसका लड़का गाय रखकर निवास कर रहे थे। जंगल में बाढ़ आ जाने के कारण सियाराम और उसका लड़का गाय लेकर शिव मंदिर उटसना बाबा कल्याण दास के आश्रम पर पहुंच गए थे। गायों को आश्रम पर बांधने को लेकर और भिक्षा मांगने का संत बाबा द्वारा विरोध किया गया था। जिस पर उन्होंने झगड़ा किया और मारने की धमकी दी थी। उन लोगों ही द्वारा उसके चाचा संत बाबा की संदिग्ध हथियार से हत्या की आशंका जताई है। वहीं पुलिस ने मृतक बाबा के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई की गई। पुलिस ने बारीकी से मामले की छानबीन शुरू करती है। अचानक हुई घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
What's Your Reaction?