चंबल नहर मार्ग बारिश के कारण काट हादसे की आशंका
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। कस्बा पिनाहट क्षेत्र की चंबल डाल परियोजना के पंप हाउस तक पहुंचने वाला मार्ग बारिश के कारण कटकर खाई में तब्दील हो गया है। जिसके कारण कोई भी बड़ी घटना घट सकती है। चंबल नहर के मार्ग से प्रथम और द्वितीय पंप हाउस तक पहुंचाने का मार्ग है। इस मुख्य मार्ग राजाखेड़ा मार्ग में लिंक है जिससे सैकड़ो की संख्या में वाहन भी गुजरते हैं। नहर का मार्ग कटने से रात के समय कोई वाहन खाई में जा सकता है जिससे हादसा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। ग्रामीणों का कहना है कि नहर विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग मामले को संज्ञान में लेकर जल्द ही क्षतिग्रस्त हुए मार्ग को ठीक कराने की मांग की गई है।
What's Your Reaction?