बारिश के पानी से तालाब बना कुकथरी विद्युत उपकेंद्र, पानी में घुसकर कर्मचारियों ने सुचारू की विद्युत सप्लाई
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। क्षेत्र में लगातार हुई बारिश के चलते खेत खलियान तालाब बन गए हैं। तो वही गांव के तालाब पूरी तरह से उफान पर हैं। जिसके लोगों को फिलहाल राहत मिलने की संभावना नहीं है। बारिश की चलते क्षेत्र के गांव कुकथरी स्थिति विद्युत उपकेंद्र में बारिश का पानी भर जाने के कारण तालाब की स्थिति बन गई। केंद्र के पीछे बना पुराना तालाब ओपन पर आ गया। विद्युत केंद्र में पानी ही अपनी नजर आ रहा था। पानी भर जाने के कारण विद्युत कर्मचारियों को अधिकारियों को अवगत कराकर विद्युत सप्लाई को पूरी तरह से बंद करना पड़ा और मशीनों को बचाने के लिए प्रयास किया गया। विद्युत उपकेंद्र में पानी भर जाने से क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक गांव की विद्युत सप्लाई बंद रही जिसके कारण लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। बृहस्पतिवार को विद्युत कर्मचारियों ने पानी में घुसकर विद्युत केबल को डायरेक्ट विद्युत पोलो पर जोड़ दिया। दिन भर विद्युत सप्लाई को सुचारु करने के लिए विद्युत कर्मचारियों द्वारा कार्य किया गया। तब कहीं जाकर विद्युत सप्लाई सुचारू की गई। विद्युत कर्मचारी का कहना है कि विद्युत उपकेंद्र में पानी भरा हुआ है जिसकी जल निकासी के उपाय किए गए हैं। उन्होंने बताया कि विद्युत केंद्र के पीछे तालाब है जिसका पानी भी विद्युत केंद्र में घुस आया है। मिट्टी डालकर ऊंचाई की जाए तो समस्या खत्म हो जाएगी।
What's Your Reaction?