आधार कैंप लगाने की सभासद ने की मांग
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। कस्बा पिनाहट क्षेत्र में आधार कार्ड में स्थान उम्र के साथ नाम में बदलाव को लेकर कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को आगरा की 60 किलोमीटर दूर तक दौड़ लगानी पड़ रही है। जिसे लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जानकारी का अभाव भी होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की समस्या को लेकर नगर पंचायत पिनाहट की सभासद डोली तोमर ने आगरा के प्रबंधक आधार सेवा केंद्र को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है कि आधार नामांकन एवं सुधार हेतु क्षेत्र में पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण लोगों को काफी परेशानी है क्षेत्र में आधार नामांकन सुधार हेतु आधार नामांकन हेतु कैंप का आयोजन किया जाए ताकि लोगों की समस्या समाधान हो सकेगा।
What's Your Reaction?