पिनाहट झटका मशीन का करंट लगने से किसान की भैंस मरी
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। कस्बा पिनाहट क्षेत्र के मोहल्ला मल्हन टोला निवासी किसान श्याम सुंदर की पत्नी उर्मिला मंगलवार को रोजाना की भांति अपने पशुओं को चराने के लिए चंबल के बीहड में गई थी। शाम को अपने दुधारू भैंस और पशुओं को बीहड से लेकर घर वापस लौट रही थी तभी रास्ते में एक खेत के पास झटका मशीन के तार लगे हुए थे जिनमें करंट दौड़ रहा था। झटका मशीन के तारों से अचानक किसान की भैंस को करंट लग गया। और करंट लगने से मौके पर ही भैंस मर गई। वही अपनी कीमती भैंस को बचाते समय उर्मिला देवी को करंट लग गया और झुलस गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने तत्काल महिला को निजी अस्पताल ले जाकर उपचार कराया। अचानक भैंस के मरने को लेकर किसान ने मुआवजे की गुहार लगाई है।
What's Your Reaction?