बसई अरेला कड़ाके की ठंड में अचानक दो गाय मरी, गड्ढे में दफनाई
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सबोरा के पास कड़ाके की ठंड में आवारा दो गायों की अचानक मर गई। मंगलवार को सुबह मृत अवस्था में गाय पड़ी हुई थी जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा एसडीएम बाह को दी गई। जिस पर उन्होंने तत्काल पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान को तत्काल अंतिम संस्कार के लिए निर्देशित किया। जिस पर ग्राम प्रधान मोनू शर्मा और पंचायत सचिव अरुण ने जेसीबी मशीन द्वारा गड्ढा खुदवाए और ग्रामीणों की मदद से गायों को गड्ढे में मिट्टी डालकर दफनाया और अंतिम संस्कार किया। आपको बता दें शीतलहर और ठंड से आम जनमानस पशु पक्षी बेहाल हैं। सर्दी के कारण पशुओं की भी कुदरती मृत्यु हो रही है।
What's Your Reaction?