पिनाहट संत बाबा की हत्या का 24 घंटे में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर किया खुलासा,भेजा जेल
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव उटसाना के पास चंबल बीहड़ किनारे प्राचीन शिव मंदिर आश्रम पर 2 दिन पूर्व संत बाबा कल्याण दास गोस्वामी 65 वर्ष पुत्र रामबाबू निवासी मोहल्ला खिरकिया कस्बा थाना पिनाहट का आश्रम पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था में शव मिला था। जिसे देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और फोरेंसिंक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलन किए गए थे। वहीं मृतक बाबा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई की गई थी।बाबा के भतीजे मुकेश गोस्वामी ने दूसरे आश्रम के दो बाबा सियारामदास और राम सुनील दास निवासी गांव पडुआ पुरा थाना पिनाहट पर बाबा कल्याण दास की रंजिशन धारदार हथियार से हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। भागे हुए दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए डीसीपी पूर्वी अतुल कुमार ने एसीपी पिनाहट अशोक कुमार घटना का खुलासा करने के आदेश दिए थे। जिस पर उनके द्वारा दो टीम में गठित की गई थी। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चंबल के बीहड में सर्च अभियान चलाया और 24 घंटे के अंदर बृहस्पतिवार देर शाम को पुलिस टीम ने क्योरी के नेपाली बाबा आश्रम से मुखबिर की सूचना पर हत्यारोपी बाबा सियाराम दास पुत्र ग्या प्रसाद, राम सुनील पुत्र सियाराम दास निवासी पडुआपुरा को गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशांतदेही पर हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार कुल्हाड़ी सहित वहीं मृतक संत के कमरे की चाबी और मोबाइल फोन को भी बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आश्रम पर गाय बांधने गंदगी होने को लेकर मृतक बाबा कल्याण दास से झगड़ा विवाद हो गया था। आवेश में आकर पुरानी मार कर घटना को अंजाम दिया गया था और भाग गए थे।शुक्रवार को एसीपी पिनाहट अशोक कुमार ने अपने कार्यालय पर बाबा की हत्या का खुलासा करते हुए जानकारी दी। जिसमें उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम में गठित की गई थी जिसमें थाना प्रभारी पिनाहट ब्रह्मपाल सिंह ने अपने टीमों के साथ हत्यारोपियों को कहीं दूर भगाने से पहले ही 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। उनके निशांत देही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद की गई है। बाबा की बाबाओ ने रंजिशन हत्या कर दी थी आरोपी पिता पुत्र हैं। वहीं पुलिस ने घटना का अनावरण कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
हत्या का खुलासा करने वाली टीम को किया जाएगा सम्मानित
पिनाहट। थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव और उटसाना के पास आश्रम पर हुई बाबा की हत्या के मामले में नामजद दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दो टीम गठित की गई थी 24 घंटे के अंदर पुलिस टीमों ने बाबा की हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कार्यवाही की गई। एसीपी पिनाहट अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ अधिकारियों से वार्ता कर पुलिस टीम को सम्मानित किया जाएगा। घटना का खुलासा करने वाली टीम में शामिल थाना प्रभारी ब्रह्मपाल सिंह, उपनिरीक्षक शिवमंगल, राजबहादुर सिंह, विनोद कुमार वर्मा, उपनिरीक्षक अंकित तोमर, सचिन रोशा, अरुण कुमार, वरुण कुमार, गुलशन यादव आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?