कुत्ते से टकराई बाइक व्यक्ति गंभीर घायल
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला भरी के पास कुत्ते से बाइक टकरा गई जिस पर सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार हुआ।
सुनील कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी फतेहाबाद रविवार को बाइक से अपनी रिश्तेदारी भदरौली जा रहा था। आगरा बाह मार्ग पर गांव नगला भरी के पास बाइक कुत्ते से टकरा गई जिस पर सवार व्यक्ति सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचित किया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार हुआ वहीं परिजनों पहुंचने पर वह व्यक्ति को अपने साथ घर ले गए।
What's Your Reaction?