तेज हवा बारिश से बाजरे की फसल खेतों में गिरी भारी नुकसान के आशंका

Sep 19, 2024 - 05:18
 0
तेज हवा बारिश से बाजरे की फसल खेतों में गिरी भारी नुकसान के आशंका

विनय कुमार बघेल 

पिनाहट। क्षेत्र में बीते सप्ताह लगातार हुई बारिश के चलते लोगों का जीवन अस्तित्व हो गया था बारिश के चलते खेत खलियान दरवाजे गली मोहल्ले तालाब लबालब हो गए थे। अचानक मौसम साफ हुआ और लोगों ने राहत की सांस ली वहीं मंगलवार देर शाम से अचानक शुरू हुई तेज हवा के साथ हुई बारिश बुधवार शाम तक लगातार झमाझम जारी थी 24 घंटे की बारिश से लोग अपने घरों में कैद हो गए तो वहीं खेत खलियान पूरी तरह से जलमग्न हो गए। लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया अपने घरों से लगातार महिलाएं पानी निकालती हुई नजर आई। ज्यादातर घरों में बारिश के चलते खाना तक लोगों को नसीब नहीं हुआ। वही खेतों में पानी भर जाने के कारण तेज हवा बारिश से बाजरे की फसल खेतों में बिछ गई है। बाजरे के खेतों में पानी भरा हुआ है फसल जमीन पर लेट गई है जिससे बाजरे की फसल सड़ने से अन्नदाता को भारी नुकसान होगा। खेतों पर अपनी फसल को देखने के लिए पहुंचे ग्रामीण सत्य प्रकाश, मुन्ना सिंह, नरेंद्र, शिवराम ने बताया कि बाजरे के खेतों में फसल में पानी भरा हुआ है। हवा के कारण फसल भी पूरी तरह से पलट गई है। कुदरत की मार किसान को झेलनी पड़ेगी। लगातार हुई बारिश ने अन्नदाता के सामने संकट उत्पन्न कर दिया है। जिसके कारण किसानों की फसल सडने से भारी नुकसान की आशंका जताई गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow