सरकारी धन का दुरुपयोग निजी सुविधा हेतु खरंजा निर्माण का आरोप, डीएम से शिकायत के बाद नहीं हुई जांच

Oct 1, 2024 - 05:54
 0
सरकारी धन का दुरुपयोग निजी सुविधा हेतु खरंजा निर्माण का आरोप, डीएम से शिकायत के बाद नहीं हुई जांच
सरकारी धन का दुरुपयोग निजी सुविधा हेतु खरंजा निर्माण का आरोप, डीएम से शिकायत के बाद नहीं हुई जांच फोटो

विनय कुमार बघेल 

पिनाहट। ब्लॉक क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर ग्रामीण लोग परेशान है तो वही ग्राम पंचायत कांकर खेड़ा में लोगों के घरों तक तो विकास कार्य नहीं किया जा रहा है। ग्रामीण नरसी और बबलू ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे डीएम को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि ग्राम प्रधान द्वारा बिना आबादी क्षेत्र में नाजायज तौर पर निजी सुविधा हेतु खंरजा डलवाया जा रहा है। सरकारी धनराशि का दुरुपयोग हो रहा है। खरंजे का निर्माण जहां हो रहा है उसे मार्ग पर कोई बस्ती आबादी और मकान नहीं है। ग्राम प्रधान का उसे रास्ते पर एक घर बना हुआ है और जिसे लेकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा निजी कार्य सुविधा हेतु खंरंजा निर्माण कर सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं। जिसका ग्रामीणों को कोई भी फायदा नहीं मिलने वाला मामले में जांच कर खरंजा निर्माण कार्य रूकवाये जाने आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की गई थी। शिकायत कर्ताओं का कहना है कि संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम से शिकायत होने के बावजूद भी मामले में कोई सुनवाई और जांच नहीं की गई अधिकारियों के निर्देशन की अवहेलना की गई है। वही निर्माण कार्य लगातार जारी है। अगर कार्य नहीं रुका तो इस पूरे मामले में उच्च अधिकारियों से जांच कराने की मांग करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow