नगर पंचायत में हुई बोर्ड की बैठक, विकास कार्यों पर चर्चा
विनय कुमार बघेल
पिनाहट।नगर पंचायत परिसर कार्यालय पर शुक्रवार को चेयरमेन रामरती देवी एवं नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी ओमगिरी की मौजूदगी में बोर्ड बैठक हुई जिसमें नगर पंचायत के समस्त सभासद मौजूद रहे। जिसमें नगर पंचायत के सभासदों ने अपने अपने वार्डो की में विकास कार्य कराये जाने के प्रस्ताव दिए और समस्याओं से अवगत कराया। विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई वहीं मामले में श्मशान घाट निर्माण ,पेयजल समस्या, नाली, खरंजा, झूलते हुए विद्युत तारों की समस्याओं से अवगत कराया। वही नगर पंचायत की जमीन के बैनामें के मामले को लेकर भी चर्चा रही।
इस दौरान चेयरमेन प्रतिनिधि आजाद बाबू , सभासद शीतल प्रसाद , नरेंद्र वर्मा , गीता गुप्ता , विजया देवी , माया देवी , उषा देवी , विक्रम सिंह , डोली तोमर , सुलेमान , सुभाष वर्मा , प्रशांत तिवारी , मंजू देवी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?