नगर पंचायत में खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे, लापरवाही का आरोप

Dec 2, 2024 - 05:59
 0
नगर पंचायत में खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे, लापरवाही का आरोप
नगर पंचायत में खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे, लापरवाही का आरोप

विनय कुमार बघेल 

पिनाहट। कस्बा नगर पंचायत में लाखों रुपए खर्च होने के बाद पूर्व नगर के अध्यक्ष द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए गली मोहल्ले चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। ताकि बाजार में व्यापारी सुरक्षित रहें और कोई भी गतिविधि हो वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाए जिसमें पुलिस को भी अपराध को रोकने में सहायता मिलेगी। लाखों रुपए के खर्च के बाद लगाए गए सीसीटीवी कैमरे धीरे-धीरे खराब हो गए। शिकायत के बावजूद भी उन्हें ठीक नहीं कराया गया। एक वर्ष पूर्व हुए चुनाव के बाद लोगों ने नगर के नए नगर अध्यक्ष को चुना। मगर नगर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नए नगर अध्यक्ष द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। कई बार पुलिस और कस्बा के लोगों द्वारा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी एवं नगर अध्यक्ष से सीसीटीवी कैमरे ठीक कराए जाने और नए वाईफाई कैमरे लगवाए जाने के लिए मांग की गई थी। लेकिन इस और नगर पंचायत द्वारा कोई भी ध्यान नहीं दिया गया। जिसके कारण कस्बा नगर में अपराधी घटनाएं बढ़ गई हैं। लुटेरे सक्रिय हो गए तो वहीं एक बच्चा दो दिन से गायब है उसके अपहरण की आशंका भी जताई गई है। अगर सीसीटीवी कैमरे लगे होते और ठीक होते तो शायद उनका सुराग भी लगाया जा सकता था। जिसे लेकर लोगों ने सवाल खड़े करते हुए मामले में शासन और प्रशासन से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग उठाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow