प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह से विधायक पक्षालिका ने की मुलाकात, फसलों के नुकसान का किसानों को मिले मुआवजा
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह को आगरा क्षेत्र का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। जिस पर प्रभारी मंत्री बनने के बाद जयवीर सिंह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के कार्यों में जुट गए हैं। विधायकों कार्यकर्ताओं और जिला अध्यक्षों के साथ लगातार बैठक भी की जा रही है। मंगलवार को प्रभारी मंत्री के आगरा आगमन पर विधानसभा बाह क्षेत्र की विधायक रानी पक्षालिका सिंह उनसे मिलने पहुंची और मुलाकात करते हुए निम्न विषय पर चर्चा की साथ ही विधानसभा क्षेत्र में लगातार हुई बारिश से गरीबों के गिरे मकान और बारिश से किसानों की बर्बाद हुई फसल किसी समस्या से अवगत कराया। एवं फसलों के नुकसान को लेकर किसानों को मुआवजा दिलवाई जाने की मांग की गई। गरीबों के बारिश के चलते मकान गिरने पर प्रशासन द्वारा समस्या समाधान के लिए भी अवगत कराया गया। इस दौरान उनके साथ चंदू भदोरिया, धर्मेंद्र भदोरियाआदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?