पिनाहट में डीएपी खाद पर ओवर रेट कालाबाजारी को लेकर छापेमारी, दुकान बंद कर भागे दुकानदार

Oct 10, 2024 - 05:37
 0
पिनाहट में डीएपी खाद पर ओवर रेट कालाबाजारी को लेकर छापेमारी, दुकान बंद कर भागे दुकानदार
पिनाहट में डीएपी खाद पर ओवर रेट कालाबाजारी को लेकर छापेमारी, दुकान बंद कर भागे दुकानदार

विनय कुमार बघेल 

पिनाहट। आगरा जनपद क्षेत्र में आलू, सरसों,चना की बुबाई का समय चल रहा है। और किसान डीएपी खाद लेने के लिए सहकारी समितियां पर पहुंच रहे हैं जहां उन्हें लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। खाद नहीं मिलने पर किसान बाजारों में ऊंचे रेट पर खाद और डीएपी खरीद रहे लगातार किसानो की शिकायत को लेकर जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा संज्ञान लिया गया। जिलाधिकारी आगरा अरविंद मलप्पा बंगारी के द्वारा प्रशासन के अधिकारियों को किसानों को उचित दर पर डीएपी खाद उपलब्ध कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही कालाबाजारी करने वाले लोगों पर कार्रवाई के लिए भी निर्देशित किया है जिसे लेकर टीम लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए छापेमारी भी कर रही है। अधिकारियों के आदेश के बाद बुधवार को पिनाहट क्षेत्र में युवा कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर विवेक श्रीवास्तव ने कृषि विभाग कर्मचारी प्रदीप कुमार और कीर्ति प्रकाश सहित टीम के साथ छापेमारी की जिस पर टीम की सूचना से दुकानदारों में हड़कप मच गया। टीम छापेमारी करती उससे पहले ही दुकानदार अपनी दुकानों के शटर गिराकर ताला लगाकर फरार हो गए। कई जगह दुकानों को टीम द्वारा चिन्हित किया गया है। कहीं भी ओवर रेट कालाबाजारी एवं जमा स्टॉक पाया गया। तो ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टीम द्वारा कई जगह छापेमारी की कोशिश की गई उससे पहले ही दुकानदार रफू चक्कर हो गए। जिससे यह साबित हुआ कि दुकानदार किसानों को ओवर रेट बेच रहे हैं एवं उनकी दुकानों पर स्टॉक भी अच्छी स्थिति में जमा है। मुखबिर द्वारा ऐसी कोई स्थिति पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow