गजौरा में बदमाश और ग्रामीणों के बीच फायरिंग ग्रामीणों ने खदेड़े बदमाश, आसपास के गांव में जमकर हुए हवाई फायर

Oct 2, 2024 - 04:47
 0
गजौरा में बदमाश और ग्रामीणों के बीच फायरिंग ग्रामीणों ने खदेड़े बदमाश, आसपास के गांव में जमकर हुए हवाई फायर
गजौरा में बदमाश और ग्रामीणों के बीच फायरिंग ग्रामीणों ने खदेड़े बदमाश, आसपास के गांव में जमकर हुए हवाई फायर

विनय कुमार बघेल 

पिनाहट। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत गांव गजोरा के पास सोमवार की रात को कुछ हथियारबंद बदमाशों के दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। पूर्व प्रधान मानसिंह के घर के पास हथियारबंद बदमाश आ धमके मामले को लेकर ग्रामीणों को सूचना दी गई एवं पूर्व प्रधान के भाई चंद्रभान ने अपने लाइसेंस की हथियार से जमकर हवाई फायर किए सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर बदमाश बाजरा के खेतों में घुसकर भागे ग्रामीणों द्वारा फायरिंग करते हुए उन्हें खदेड़ दिया गया। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के गांव में भी जमकर हवाई फायर किए गए।

मामले को लेकर पूर्व प्रधान मानसिंह ने थाना पुलिस को मामले में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रात में ही सर्च अभियान चलाया मगर अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश भाग गए। वही बदमाशों की आहट पर गांव लडऊआ पुरा और भौनिगा पुरा के लोग सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गए। उन्होंने अपने लाइसेंस की हथियारों से घर की छतों पर चढ़कर जमकर हवाई फायर किए। फायरिंग की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंचेगई और घटना की जानकारी ली गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow