विद्युत वाकईदारों के नलकूपों से उतारे गए 6 ट्रांसफॉर्मर
विद्युत वाकईदारों के नलकूपों से उतारे गए 6 ट्रांसफॉर्मर
विद्युत बकाएदारों के नलकूपों से उतारे गए 6 विधुत ट्रांसफार्मर
पिनाहट। विद्युत विभाग के अधिकारियों निर्देशानुसार विद्युत बिल राजस्व वसूली का अभियान विद्युत विभाग की टीम द्वारा चलाए जा रहा है। और बकाएदारों के नलकूपों के विद्युत ट्रांसफार्मर उतारे जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को पिनाहट एसडीओ पिनाहट दिनेश कुमार के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम द्वारा पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में अभियान चलाया गया। जिसमें
नलकूपों के 3 लाख से अधिक विद्युत बकाया पर आधा दर्जन विद्युत बिल बकायेदारों नलकूपों के ट्रांसफार्मर उतरवाने की कार्रवाई की गई। जिसमें पडुआपूरा में तीन और नयाबांस में एक एवं मनोना में दो ट्रांसफार्मर उतारकर विद्युत विभाग की टीम ने कब्जे में लेकर बिजली घर पर जमा कर दिए। वही कार्रवाई के दौरान एसडीओ ने बताया कार्यवाही से बचने के लिए ओटीएस कराकर बिल जमा करें ताकि ट्रांसफार्मर उतारने की कार्रवाई से बचा जा सके।इस दौरान जेई प्रदुम्न सिंह , जेई हेमराज , जेई अनिल सिंह , टीजीटू मनमोहन शर्मा मौजूद रहे।
What's Your Reaction?