घरों से गैस सिलेंडर उडाने वाले गिरोह के एक सदस्य को ग्रामीणों ने दबोचा पुलिस सौंपा, निशानदेही पर 69 सिलेंडर बरामद, दो आरोपी फरार

Sep 24, 2024 - 10:37
Sep 24, 2024 - 18:44
 0
घरों से गैस सिलेंडर उडाने वाले गिरोह के एक सदस्य को ग्रामीणों  ने दबोचा पुलिस सौंपा, निशानदेही पर 69 सिलेंडर बरामद, दो आरोपी फरार
संवाददाता फतेहाबाद :अभिषेक वर्मा

घरों से गैस सिलेंडर उडाने वाले गिरोह के एक सदस्य को ग्रामीणों ने दबोचा डौकी पुलिस सौंपा, निशानदेही पर 69 सिलेंडर बरामद, दो आरोपी फरार

फतेहाबाद  । डौकी में घर से घरेलू सिलेंडर उड़ने वाले गिरोह के एक सदस्य को ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस को सौंप दिया। सख्ती से पूछताछ के दौरान पुलिस ने उसकी निशानदेही पर फतेहाबाद के तहसील रोड से एक दुकान से 69 सिलेंडर बरामद कर लिए ।वही इस मामले के दो आरोपी फरार हैं।

एसओ डौकी जय नारायण सिंह के मुताबिक डौकी निवासी महेश चंद द्वारा थाना डौकी को तहरीर दी गई कि एक व्यक्ति उनके बच्चों से घर जाकर एलपीजी सिलेंडर मांग रहा था। उनके बच्चों द्वारा शक होने पर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया तथा उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया तथा उसे हिरासत में लिया गया। पकड़े गए आरोपी दिलीप पुत्र अमर सिंह निवासी नगला हृदय थाना टूंडला जनपद फिरोजाबाद की निशानदेही पर फतेहाबाद के तहसील रोड से एक दुकान से कुल 69 सिलेंडर बरामद किए गए। जिनमे दो सिलेंडर कमर्शियल ,11 घरेलू सिलेंडर विभिन्न कंपनियों के शामिल हैं। आरोपी द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि आरोपी द्वारा दुकान मालिक राम मोहन पुत्र प्रीतम सिंह निवासी फतेहाबाद को सिलेंडर बेच दिया जाते थे जो उन्हें महंगे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाते थे । इस दौरान उसका एक साथी राजू पुत्र मुन्नालाल निवासी करोधना थाना शमशाबाद तथा दुकान मालिक राम मोहन मौके से भाग गए। पुलिस ने सिलेंडर बरामद कर आरोपी दिलीप को गिरफ्तार कर लिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow