महिला के साथ पति और ससुरालियों ने की मारपीट घायल

Sep 24, 2024 - 23:44
 0
महिला के साथ पति और ससुरालियों ने की मारपीट घायल
महिला के साथ पति और ससुरालियों ने की मारपीट घायल फोटो

विनय कुमार बघेल 

पिनाहट। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव सेरब में एक महिला के साथ उसके पति और ससुरालियों ने लात-घूंसों डंडों से मारपीट की जिसमें वह गंभीर घायल हो गई शिकायत पर पुलिस ने मेडिकल कराकर जांच शुरू कर दी है।

    रचना पत्नी संदीप निवासी गांव सेरब थाना पिनाहट ने मंगलवार को थाने पहुंचकर पुलिस को अवगत कराया कि सोमवार की रात को वह अपने घर पर खाना खा रही थी तभी उसका पति संदीप आया और बेवजह गाली गलौज करने लगा विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। मौके पर नंनद, सांस, जेठ एकत्रित हो गए बचाने के बजाय सभी ने पति का ही पक्ष लेते हुए एकजुट होकर लात घुसों डंडों से जमकर मारपीट की जिसमें पीड़िता गंभीर घायल हो गई। मामले को लेकर उसने पुलिस को सूचना की थी। जिस पर पुलिस ने मामले की जानकारी ली और थाने पर प्रार्थना पत्र देने के लिए बुलाया। पीड़िता महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मेडिकल कराकर जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow