बदमाशों और ग्रामीणों में हुई फायरिंग, मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ चलाया सर्च अभियान
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। क्षेत्र के अंतर्गत गांव देवगढ़ और बीच का पुरा गांव में शनिवार रात को हथियार बंद बदमाशों की चहल कदमी दस्तक पर ग्रामीण सतर्क हो गए गांव की तरफ बदमाशों के गिरोह को बढ़ता देख भारी संख्या में गांव के लोग ग्रामीण एकत्रित हो गए और हवाई फायरिंग कर चेतावनी दी गई। जिस पर आधा दर्जन से अधिक सदस्य बदमाशों के गिरोह ने जवाबी फायरिंग की जिस पर एकत्रित ग्रामीणों ने अपने लाइसेंसी हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग की जिस पर बदमाशों के पैर उखड़ गए और उन्होंने अपने आपको पीछे हटना ही मुनासिब समझा एकत्रित ग्रामीणों ने बदमाशों के गिरोह को चंबल के बीहड़ में खदेड़ दिया। मामले को लेकर ग्रामीणों द्वारा घटना को लेकर पुलिस को सूचित किया गया। रात में ही पुलिस गांव में पहुंची और घटना की जानकारी लेकर ग्रामीणों के साथ गांव के बीहड किनारे सर्च अभियान चलाया। बदमाश गांव की तरफ क्यों आए और क्या उनका मकसद था ग्रामीणों अलग-अलग चर्चा का विषय है। बदमाशों के गिरोह को लेकर दशरथ फैल गई है। अन्य आसपास के गांव में भी बदमाशों के गिरोह के होने की सूचना दी गई है। जिस पर ग्रामीणों द्वारा सतर्कता बरती जा रही है।
What's Your Reaction?