मस्जिद से जुलूस की झूठी सूचना पर दौड़ी पुलिस, मामला निकला फर्जी

Sep 17, 2024 - 05:38
 0
मस्जिद से जुलूस की झूठी सूचना पर दौड़ी पुलिस, मामला निकला फर्जी

मस्जिद से जुलूस की झूठी सूचना पर दौड़ी पुलिस, मामला निकला फर्जी 

पिनाहट। कस्बा पिनाहट में बारा वफात त्योहार को लेकर मस्जिद से जुलूस निकालने की किसी व्यक्ति द्वारा पुलिस को झूठी सूचना दे दी गई जिससे पुलिस महकमें हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची जिस पर मामला सब शांत मिला फर्जी खबर दी गई थी। 

   सोमवार को बारा वफात त्योहार को लेकर कस्बा पिनाहट के सारी वाली मस्जिद में मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित हुए थे। बच्चे मस्जिद में पढ़ने के लिए पहुंचे जहां मौलवी ने बच्चों को इस्लामी झंडा देकर घर के लिए जाने के लिए कहा एकत्रित बच्चे मस्जिद से झंडा लेकर घर के लिए जा रहे थे। और मस्जिद से निकले मुस्लिम समाज के लोग भी पीछे जा रहे थे। जिसका किसी व्यक्ति द्वारा वीडियो बनाकर जुलूस बताते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया और पुलिस मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा जुलूस निकालने की भी झूठी सूचना दे दी गई। जिससे पुलिस महकमें हड़कंप मच गया। सूचना पर एसीपी पिनाहट अशोक कुमार थाना पुलिस के साथ कस्बा की मस्जिद इमामबाड़ा में पहुंचे और मुस्लिम समाज के लोगों से बातचीत की जिसमें मुस्लिम भाइयों ने बताया कि कोई जुलूस नहीं निकल गया है बच्चे झंडा लेकर मस्जिद से घर गए थे।बारा वफात का त्यौहार घर पर ही मानते हैं। जुलूस का कोई कार्यक्रम नहीं किया गया है। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली और मामला शांत हुआ। वीडियो बनाकर किसके द्वारा वायरल किया गया इसकी जानकारी नहीं हो पाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow