फतेहाबाद के एक दर्जन गांवों में आंधी, वर्षा और तूफान का कहर, दर्जनों पेड टूटे, विद्युत पोल गिरे, कई मकान धराशाई, लाखों का नुकसान

Fatehabad news

Sep 12, 2024 - 07:50
Sep 12, 2024 - 09:45
 0
फतेहाबाद के एक दर्जन गांवों में आंधी, वर्षा और तूफान का कहर, दर्जनों पेड टूटे, विद्युत पोल गिरे, कई मकान धराशाई, लाखों का नुकसान
फतेहाबाद के एक दर्जन गांवों में आंधी, वर्षा और तूफान का कहर, दर्जनों पेड टूटे, विद्युत पोल गिरे, कई मकान धराशाई, लाखों का नुकसान

फतेहाबाद के एक दर्जन गांवों में आंधी, वर्षा और तूफान का कहर, दर्जनों पेड टूटे, विद्युत पोल गिरे, कई मकान धराशाई, लाखों का नुकसान

फतेहाबाद।फतेहाबाद तहसील क्षेत्र में करीब एक दर्जन गांवों में बुधवार को भारी बारिश आंधी और तूफान का कहर ढा गया दर्जनों की संख्या में पेड़ जड़ से उखड़ गए वहीं विद्युत पोल धराशाई हो गए कई मकान भी टूट गए जिससे लोगों को लाखों रुपए का नुकसान हो गया देर शाम तक रास्ते से पेड़ों को हटाए जाने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बेगमपुर में भारी बारिश और आंधी के चलते उदयवीर पुत्र एदल सिंह रामबाबू पुत्र अंगद सिंह रामदेव पुत्र रामबाबू डैनी पुत्र केदार सिंह इन सभी की दीवारें तथा टीन सैट गिर गई जिसके चलते इन्हें लाखों रुपए का नुकसान हो गया इस दौरान उनके परिवार भी बाल बाल बच गए।टिकेतपुरा में भारी बारिश, आंधी से आने बहुत लोगों को नुक्सान हुआ। कई राष्ट्रीय पक्षी भी आंधी और बारिश के कर का शिकार हो गए। इस दौरान राहुल पुत्र भारत ,तहसील दार पुत्र हेम सिंह ,कृष्ण पुत्र डोंगर सिंह इनकी समरसेवल का ट्रांसफॉर्म गिर गया। और टीन सेड के पिलर फूट गए। इस दौरान सभी को भारी नुकसान हुआ है।वही ग्राम पंचायत सांकुरी कलां में भी भारी बारिश ब तूफान आने से बहुत बड़ा नुक्सान हुआ है। सड़क पर गिरे पेड़ों को जेसीबी द्वारा हटाए जाने का काम देर शाम तक चलता रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow