बारिश में गिरे मकान जिला पंचायत सदस्य ने मुआवजे की उठाई मांग

Sep 20, 2024 - 16:55
 0
बारिश में गिरे मकान जिला पंचायत सदस्य ने मुआवजे की उठाई मांग
बारिश में गिरे मकान जिला पंचायत सदस्य ने मुआवजे की उठाई मांग पिनाहट। ब्लॉक क्षेत्र में लगातार हुई बारिश के चलते कुदरत की मार झेलनी पड़ रही है लगातार लोगों के मकान गिरकर धराशाई हो रहे हैं। ऐसा ही मामला क्षेत्र के गांव रीठई में आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों के मकान सीलन और बारिश के दौरान गिर गए जिसके कारण ग्रामीणों का भारी नुकसान हुआ है और उनका परिवार खुले आसमान में रहने को मजबूर हैं। शुक्रवार को गांव में जिला पंचायत सदस्य रामौतार वर्मा पहुंचे और ग्रामीणों के गिरे हुए घरों का जायजा लिया एवं उन्हें

विनय कुमार बघेल 

पिनाहट। ब्लॉक क्षेत्र में लगातार हुई बारिश के चलते कुदरत की मार झेलनी पड़ रही है लगातार लोगों के मकान गिरकर धराशाई हो रहे हैं। ऐसा ही मामला क्षेत्र के गांव रीठई में आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों के मकान सीलन और बारिश के दौरान गिर गए जिसके कारण ग्रामीणों का भारी नुकसान हुआ है और उनका परिवार खुले आसमान में रहने को मजबूर हैं। शुक्रवार को गांव में जिला पंचायत सदस्य रामौतार वर्मा पहुंचे और ग्रामीणों के गिरे हुए घरों का जायजा लिया एवं उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। वहीं जिला पंचायत ने बताया कि गांव में बारिश और सीलन के चलते कई मकान गिरकर धराशाई हो गए हैं जिसमें ग्रामीणों का भारी नुकसान हुआ है। उनके द्वारा तहसील अधिकारियों से मामले में बात कर जानकारी दी गई और नुकसान का आकलन कर मुआवजा दिए जाने की मांग की गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow